क्या है मर्सी फ़ोर एनिमल
साथ मिलकर हम कर सकते हैं फ़ैक्ट्री फ़ार्मिंग का खेल खत्म।
दया की रोशनी फ़ैलाओ ! क्रूरता दूर भगाओ !!
मर्सी फ़ोर एनिमल फ़ार्म्ड (भोजन के लिये पाले जाने वाले) पशुओं पर होने वाले अत्याचार को रोकने और सदयतापूर्ण आहार-विहार के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित है।
कल्पना कीजिये एक दुनियाँ की जो हो क्रूरता से मुक्त। जहाँ हम अपने तन मन और आत्मा का पोषण करते हैं पौष्टिक खाद्यों से जो पशुओं के लिये भी दयापूर्ण है और हमारी पृथ्वी के लिये भी चिरस्थाई ।
हमारा मार्ग
हम फ़ार्म्ड पशुओं की सुरक्षा के लिये अगले मोर्चे से लड़ते हैं। फ़ैक्ट्री फ़ार्म्स से लेकर कारपोरेट कंपनियों के बोर्डरूम, न्यायालय से लेकर जनता की अदालत तक... मर्सी फ़ोर एनिमल क्रूरता के विरुद्ध और संवेदना के पक्ष में अपनी आवाज़ उठाता रहता है।
अंडरकवर इन्वेस्टिगेशन (गुप्त जाँच)
कानूनी वकालत
उद्योगपतियों तक पहुँच
शिक्षण
वीडियो
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
सम्मिलित हों
कार्यकलाप, अलर्ट्स, अपडेट और पशु-कल्याण कार्यक्रम का आमंत्रण पाने के लिये साइन-अप कीजिये।