हमारा मार्ग
हम फ़ार्म्ड पशुओं की सुरक्षा के लिये अगले मोर्चे से लड़ते हैं। फ़ैक्ट्री फ़ार्म्स से लेकर कारपोरेट कंपनियों के बोर्डरूम, न्यायालय से लेकर जनता की अदालत तक... मर्सी फ़ोर एनिमल क्रूरता के विरुद्ध और संवेदना के पक्ष में अपनी आवाज़ उठाता रहता है।